Events and Activities Details |
Talent Hunt
Posted on 01/10/2025
राजकीय महाविद्यालय
बिस्सर अकबरपुर, नूंह (हरियाणा)
═══════════════════════
सूचना पत्र
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि
दिनांक 03 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को महाविद्यालय परिसर में
अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।
प्रतियोगिताएँ इस प्रकार हैं –
1. सिंगिंग डांसिंग (सोलो/ग्रुप)
2. भाषण प्रतियोगिता
3. वाद-विवाद प्रतियोगिता
4. मिमिक्री
5. नाटक
6. कविता पाठ प्रतियोगिता
7. रंगोली
8. बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट (क्राफ्ट)
9. ड्रॉइंग पेंटिंग
10. अन्य कोई भी प्रतिभ(Talent)
जो विद्यार्थी भाग लेना चाहते हैं, वे अपना नाम
*श्री इरफान जी* को दर्ज करवा दें।
📅 दिनांक – 03 अक्टूबर 2025
📍 स्थान – महाविद्यालय परिसर
═══════════════════════════
*प्राचार्य* राजकीय महाविद्यालय, बिस्सर अकबरपुर (नूंह)
|